देश Featured

Nucleus Mall के मालिक को ED का समन, विवादित भूमि की खरीद-बिक्री का मामला

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन की खरीद-बिक्री मामले में की जांच कर रहा है। ईडी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में ईडी ने न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को समन भेजा है। ईडी ने अग्रवाल को समन भेजकर 08 नवंबर को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ होगी।

ये भी पढ़ें..खतौली विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, विक्रम सैनी की सीट...

इससे पूर्व ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, दो सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी और घासी राम पिंगुआ के अलावा विक्रेता प्रदीप बागची के कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस मामले में बिल्डर और व्यवसायी विष्णु अग्रवाल के संबंधों की जांच चल रही है। विष्णु अग्रवाल मूल रूप से बंगाल के झालदा के निवासी हैं, इनका विवादित भूमि को खरीद-बिक्री का पुराना इतिहास है।

फरवरी 2018 में उन्होंने महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से 3.75 एकड़ जमीन खरीदी और 24.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया। यह जमीन सिरमटोली चौक स्थित एक प्रमुख भूमि है और यह भूमि सेना के कब्जे में है। इसी तरह उन्होंने कुगरू में 9.3 एकड़ खासमहल जमीन खरीदी थी। जमीन के दस्तावेज जाली थे और जांच के आदेश दिए गए थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…