प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

कोर्ट के आदेश पर कब्र से निकाला गया महिला का शव, हत्या की आशंका

dead-body फिरोजाबादः जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत डेढ़ माह पहले एक महिला की मौत के मामले में शनिवार को एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महिला के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना दक्षिण क्षेत्र से जुड़ा है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशियान निवासी शहरोज की शादी रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नूर नगर में रहने वाली आयशा से हुई थी। आयशा की यह दूसरी शादी थी। करीब डेढ़ माह पूर्व आयशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। आयशा के भाई दिलशाद का आरोप है कि ससुरालीजनों ने आयशा के शव को उसके परिवार को बिना सूचना दिए ही दफना दिया था। जब उसे आयशा की मौत की जानकारी हुई तो उसने आयशा की मौत के बारे में उसके ससुरालीजनों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी तथा गाली-गलौज कर भगा दिया। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की गई। पीड़ित मायके पक्ष द्वारा कोर्ट की शरण ली गयी। यह भी पढ़ेंः-शादी के 50 साल बाद फिर सजा दूल्हे का सेहरा, बच्चों... कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली दक्षिण पुलिस ने शनिवार को राजपुताना स्थित कब्रिस्तान से आयशा के शव को कब्र से निकलवाया और अन्त्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस सम्बंध में कोतवाली दक्षिण प्रभारी राजेश पांडेय का कहना है कि इस मामले में परिजनों की तहरीर पर डेढ़ माह पहले ही दहेज हत्या का केस दर्ज किया जा चुका है। मामले की विवेचना की जा रही है। मायका पक्ष जहां इसे हत्या बता रहा है, वहीं ससुरालीजन इसे हार्ट अटैक बता रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)