जयपुर: भट्टा बस्ती थाना इलाके में अकेली महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीडिता के पति के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि वह पति के साथ भट्टा बस्ती इलाके में किराए के मकान में रहती है और 11 अक्टूबर को उसका पति काम पर चला गया था।
ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव ने महानवमी पर दी रामनवमी की बधाई, यूजर्स की प्रतिक्रियाओं के बाद डिलीट हुआ ट्वीट
इसी दौरान अचानक पड़ोस में रहने वाला राजाराम कुमावत जबरन घर में आ गया। पहले तो इधर-उधर की बातें करने लगा और फिर उसे अकेली देखकर अश्लील हरकतें करने लगा।जब पीड़िता ने आरोपित की इन हरकतों का विरोध किया तो आरोपित ने पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
आरोपित की धमकी के चलते पीड़िता ने 2 दिन तक अपने पति को वारदात के बारे में नहीं बताया। बुधवार को एक बार फिर से आरोपित ने पीड़िता के घर में जबरन घुसने का प्रयास किया तो परेशान होकर पीडिता ने शाम को पति के काम से वापस घर लौटने के बाद उसे आपबीती बताई। इसके बाद पीड़िता के पति ने भट्टा बस्ती थाने पहुंच कर आरोपित राजाराम कुमावत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)