लखनऊ: एक व्यक्ति ने अपने आवास की सबसे ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बचाने के लिए उसके पीछे भागी उसकी पत्नी की छत से गिरकर मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मध्य क्षेत्र राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणेशगंज निवासी 30 वर्षीय संदीप रात करीब नौ बजे नशे की हालत में घर लौटा और इस बात पर उसकी पत्नी के साथ लड़ाई हो गई।
ये भी पढ़ें..लखनऊ के होटल रंगोली में लगी आग, बिरयानी खा रहे नासिक के युवक की जलकर मौत
विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप छत से कूदने के लिए छत की ओर दौड़ पड़ा। उसे बचाने के लिए संदीप की पत्नी रोली भी उसके पीछे दौड़ी। श्रीवास्तव ने कहा, संदीप को गंभीर चोटें आईं, जबकि रोली ने दम तोड़ दिया।
यह सब देखकर बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मुहल्लेवालों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां रोली को मृत घोषित कर दिया गया और संदीप को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दंपति का आए दिन इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। संदीप एक छोटी गाड़ी का मालिक था और खाने-पीने का सामान बेचा करता था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)