महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

0
41

Dead body of married woman found hanging

 

जयपुरः मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि शव को चुपचाप फंदे से उतारकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गए। इधर, महिला की हत्या की सूचना पर दाह संस्कार से पहले पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

थानाध्यक्ष हरिपाल सिंह ने बताया कि मृतका अनीता (30) मूल रूप से जाट कॉलोनी भांकरोटा की रहने वाली थी और उसकी शादी सांगानेर के रामसिंहपुरा निवासी कृष्ण कुमार के साथ हुई थी। जिसने सोमवार देर शाम कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कमरे का गेट नहीं खोलने पर बेटे-बेटी ने धक्का देकर पड़ोसियों की मदद से गेट खोल दिया। जहां कमरे के अंदर जाने पर अनीता फंदे से लटकी मिली। इस पर परिजनों ने साड़ी का फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। बच्चों ने अपने पिता कृष्ण कुमार को मां के खुदकुशी करने की जानकारी दी। पिता घर लौट आए, बच्चों व परिजनों सहित चुपचाप बिना किसी को बताए शव को अपने गांव रामसिंहपुरा ले गए। मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। देर रात अनीता की मौत की जानकारी होने पर पीहर पक्ष ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मानसरोवर थाना पुलिस मंगलवार को उसकी हत्या कर चुपचाप शव का अंतिम संस्कार कर उसके गांव पहुंच गई। अंतिम संस्कार से पहले ही पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश ने लोक जागरण यात्रा शुरू की, दलितों और पिछड़ों को साधने की कवायद

इधर मृतक अनीता के पिता भूरा राम ने मानसरोवर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अनीता की हत्या पति, दोनों बेटे-बेटी और सास-ससुर ने मिलकर की है। ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद वे चुपचाप शव को निस्तारण के लिए अपने गांव ले गए। पीहर के किसी को इसकी खबर तक लेने नहीं दी गई। दाह संस्कार से पहले अनीता की मौत की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की 15 साल की बेटी प्रियांशी और 8 साल का बेटा आर्यन है। वह अपने परिवार के साथ मानग्यावास मानसरोवर के अशोक बिहार में रहते थे। मृतका का पति कृष्ण कुमार गेहूं बेचने का काम करता है और काम से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी अनीता दोनों बच्चों के साथ अकेली थी। पुलिस का कहना है कि मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या-आत्महत्या के मामले का खुलासा हो पाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)