Home उत्तर प्रदेश Bahraich Wolf Attack: आदमखोर ने एक और बच्ची को बनाया शिकार, बचाने...

Bahraich Wolf Attack: आदमखोर ने एक और बच्ची को बनाया शिकार, बचाने को भेड़िये से भिड़ी दादी

bahraich-mid-night-attack-five-year-old-girl

Bahraich Wolf Attack, बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात एक बार फिर खूंखार भेड़िये ने एक बच्ची पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। भेड़िये ने घर के बरामदे में दादी के साथ सो रही पांच साल की मासूम बच्ची की गर्दन पर हमला कर दिया और उसे उठा कर ले जाने की कोशिश की।

आदमखोर से भिड़ी दादी

इसी बीच चीख सुनकर दादी जाग गई और चिल्लाने लगी और भेड़िये से भिड़ गई। आदमखोर भेड़िया दादी पर झपट पड़ा और उन्हें लहूलुहान कर भाग गया। इस बीच परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लाठी-डंडे और टॉर्च की रोशनी में भेड़िये की तलाश करती रही। दरअसल बहराइच के करीब 35 गांव इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के आतंक के साये में हैं। आदमखोर भेड़िये यहां घूम-घूम कर इंसानों पर हमला कर रहे हैं।

इन हमलों में इनका मुख्य शिकार बच्चे हो रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात महसी गांव के गिरधरपुर में आदमखोर भेड़ियों ने पांच वर्षीय अफसाना पर उस समय हमला कर दिया, जब वह घर के बरामदे में अपनी दादी के साथ सो रही थी। भेड़िये ने उस पर हमला कर उसका गला दबा दिया। इस दौरान चीख पुकार सुनकर दादी जाग गई और अपनी पोती को बचाने के लिए भेड़ियों से भिड़ गई। भेड़ियों ने उसे पकड़ लिया और उस पर भी हमला कर दिया।

इस बीच गांव में जाग रहे परिजन और ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े, लेकिन तब तक भेड़िया वहां से भाग चुका था। परिजन आनन-फानन में लहूलुहान बच्ची अफसाना को उपचार के लिए सीएचसी महसी ले गए और चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। इस बीच बुजुर्ग दादी को प्राथमिक उपचार देते हुए ग्रामीणों ने गांव में भेड़िये की तलाश शुरू कर दी। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। कई जगह जाल लगाए गए हैं, जबकि उसे पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है।

रात भर जागकर अपने परिवार की रक्षा कर रहे ग्रामीण

आदमखोर भेड़ियों के लगातार हो रहे हमलों से गांवों में दहशत बढ़ गई है। खासकर परिवार बच्चों की जान को लेकर काफी चिंतित हैं। ग्रामीण रात भर जागकर अपने बच्चों और परिवार की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार क्षेत्र में फैल रहा है।

मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद वन विभाग ने फोर्स तैनात की

आदमखोर भेड़ियों के आतंक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है और पूरी ताकत से जंगली जानवरों के हमले से जनता की रक्षा करने के निर्देश दिए हैं। सीएम की नाराजगी के बाद वन विभाग ने मंगलवार को आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए पूरी फोर्स लगा दी है। वन विभाग के लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों ने बहराइच पहुंचकर ऑपरेशन भेड़िया की कमान संभाल ली है।

वहीं, आसपास के जिलों के डीएफओ समेत कई वन अधिकारियों को बहराइच भेजा गया है। भेड़िए को पकड़ने के लिए गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली से अधिकारी पहुंच गए हैं। ड्रोन और कैमरों से इलाके की निगरानी कर भेड़िये की लोकेशन देखी जा रही है। साथ ही भेड़िये को पकड़ने के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर कांबिंग शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-Bahraich Wolf Attack : बहराइच में पकड़ा गया चौथा भेड़िया, दो की तलाश जारी

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जिले को भेड़ियों के आतंक से मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि वन विभाग द्वारा चार भेड़ियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक नौ बच्चों समेत 10 लोगों को मार डाला है अगस्त की शुरुआत में बहराइच में भेड़ियों का झुंड आ गया है। इस झुंड में शामिल भेड़िए इतने खतरनाक हैं कि लगातार इंसानों पर हमला कर रहे हैं। इस दौरान अब तक हुए हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें नौ बच्चे भी शामिल हैं। 45 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version