Rajasthan: तेज बारिश व ओलावृष्टि के बाद बढ़ी सर्दी, कई शहरों में लुढ़का पारा

0
33

जयपुरः हिमाचल में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में दो दिन पहले हुई बारिश-ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट आ गई है। चूरू, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में रात और दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। देर रात और अलसुबह कई शहरों में हल्का कोहरा और धुंध भी छाई रही। हल्की ठंडी हवा चलने से सर्दी भी बढ़ गई। जयपुर में गुरुवार को दोपहर बाद तेज हवा और गर्जना के साथ बारिश हुई।

ये भी पढ़ें..T20 WC 2022: भारत की हार के बाद पाकिस्तान के PM ने कसा तंज, कह डाली ये बात…

इससे पहले बीती रात जयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सर्द हवा चलने से सर्दी का असर बढ़ गया। सर्दी का असर सुबह भी रहा। लोग घरों से गर्म कपड़ों में निकले। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर के अलावा अन्य शहरों में तापमान गिरने से आज सर्दी का असर थोड़ा ज्यादा रहा। उदयपुर, चूरू में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस मापा गया। उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में सुबह वातावरण में हल्की धुंध, कोहरा छाया राहा, लेकिन सूरज चढ़ने के साथ ही मौसम साफ होने लगा।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अब कोहरा छाने के साथ ही तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। सामान्यत: अक्टूबर में जब मानसून विदा होता है तब हवाओं की दिशा (पूर्वी से पश्चिमी के स्थान पर पश्चिमी से पूर्व) बदलती हैं। इसके बाद से पश्चिमी विक्षोभ आना शुरू हो जाते हैं। इस कारण राजस्थान समेत उत्तर भारत में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने लगते हैं। फिर धीरे-धीरे दिन-रात के तापमान में कमी होने लगती है। आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और भूमध्य रेखीय हिंद महासागर के ऊपर वर्तमान में चक्रवात बना हुआ है, लेकिन इसका असर राजस्थान में नहीं होगा। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, नेपाल, हिमालय पर्वत में बर्फ गिरने से राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ेगा।

बीती रात अजमेर में 18.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 14.8, वनस्थली में 16, अलवर में 19.1, जयपुर में 18.9, पिलानी में 17.1, सीकर में 16.2, कोटा में 17.8, बूंदी में 17.8, चित्तौड़गढ़ में 14.5, डबोक में 14.4, बाड़मेर में 20.1, पाली में 19.6, जैसलमेर में 18.4, जोधपुर में 17.3, फलौदी में 18.6, बीकानेर में 16, चूरू में 14.4, श्रीगंगानगर में 15.9, धौलपुर में 18, नागौर में 17.2, टोंक में 19.7, बारां में 16.8, डूंगरपुर में 16.3, हनुमानगढ़ में 11, जालोर में 15.3, सिरोही में 18, सवाई माधोपुर में 17, करौली में 16.5 और बांसवाड़ा में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक हाल ही में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का कुछ असर हिमाचल, उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। इससे वहां हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी। जम्मू-लद्दाख में कल बर्फबारी हुई। इस सिस्टम के पास आउट होने के बाद बफीर्ली हवाएं आने लगेगी। इससे मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगेगा। राजस्थान में 11 नवंबर से उत्तरी हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा। दिन-रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)