नहीं लड़ेंगे चुनाव, एनडीए को समर्थन देगी RLJP, पशुपति पारस का ऐलान

0
15

Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJPA) अब चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन एनडीए उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। आरएलजेपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने शनिवार को इसकी घोषणा की। पारस ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, तीसरी बार रिकॉर्डतोड़ बहुमत से सरकार बनाएगी।

NDA समर्थन पर क्या बोले पशुपति पारस

उन्होंने आगे लिखा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटें जीतने में उनकी पार्टी को पूरा समर्थन रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया है। पारस के इस फैसले से साफ है कि अब वह हाजीपुर में अपने भतीजे और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान का भी समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ें-Bihar: सीपीआई (एमएल) ने उम्मीदवारों की घोषणा की, महागठबंधन से संदीप सौरभ नालंदा से बने प्रत्याशियों

बंटवारे में नहीं मिली थी एक भी सीट

गौरतलब है कि एनडीए में सीट बंटवारे में आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने पर पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 और एलजेपी को पांच सीटें दी गईं। इसके अलावा हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) और उपेन्द्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दी गई है।

इसके बाद आरएलजेपी ने पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। यह भी कहा जा रहा था कि वह महागठबंधन से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उनकी पार्टी को महागठबंधन में भी जगह नहीं मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)