Wednesday, October 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeमनोरंजनShubhangi Atre: शुभांगी अत्रे ने बेटी के साथ किया प्रैंक, एक्ट्रेस पर...

Shubhangi Atre: शुभांगी अत्रे ने बेटी के साथ किया प्रैंक, एक्ट्रेस पर पड़ा भारी

Shubhangi Atre: अप्रैल फूल डे से पहले एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बेटी आशी के साथ किए गए एक प्रैंक को शेयर किया और बताया कि, कैसे उनका यह प्रैंक उल्टा उन्हीं पर भारी पड़ने वाला था।

शुभांगी ने बेटी के साथ किया प्रैंक  

सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी ने कहा, “चंचलपन के चलते, मैं अपनी बेटी आशी के साथ प्रैंक करने से खुद को नहीं रोक सकी, जो अक्सर अपना फोन खो देती है। एक दिन, जब वह बेचैन होकर फोन ढूंढ रही थी, तो मैंने चुपचाप उसका फोन निकाला और दरवाजे पर लटकी उसकी जैकेट की जेब में डाल दिया।”

“दो घंटे तक, उसने पूरे घर में फोन को ढूंढा। मैं उसे ज्यादा परेशान नहीं देख सकी और उससे कहा, ‘क्या तुमने अपनी जैकेट की जेब में चेक किया?’ कभी-कभी चीजें वहां पहुंच जाती हैं, जहां हमें उनकी कम उम्मीद होती है। इस बीच उसने कहा कि अगर मुझे फोन नहीं मिला, तो हम शाम को नया फोन खरीद लेंगे।”

ये भी पढ़ें: नहीं लड़ेंगे चुनाव, एनडीए को समर्थन देगी RLJP, पशुपति पारस का ऐलान

एक्ट्रेस ने आगे बताया, “यह सुनकर, मैंने तुरंत उसके जैकेट से फोन निकाला और उसे दे दिया। ये देख वह हसंने लगी, जिसके बाद मुझे एहसास हुआ कि प्रैंक उसके साथ नहीं बल्कि मेरे साथ हुआ।”बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित, ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10:30 बजे एंडटीवी पर प्रसारित होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें