MP DGP: मध्य प्रदेश को नया मुख्य सचिव मिलने के बाद अब नए पुलिस महानिदेशक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। क्योंकि मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इस पद के लिए कई दावेदारों के नाम चर्चा में हैं। 30 नवंबर को राज्य के 30वें डीजीपी के तौर पर सुधीर सक्सेना का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस दिन उन्हें विभाग से भावभीनी विदाई देने की तैयारी की जा रही है। वे करीब ढाई साल से इस पद पर हैं।
MP DGP: कौन होगा मध्य प्रदेश का नया DGP
सक्सेना के इस पद से हटने के बाद नया डीजीपी कौन होगा, इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। रिटायर हो रहे पुलिस महानिदेशक सक्सेना की जगह लेने वालों की सूची में कई प्रमुख नाम हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कैलाश मकवाना का है। इसके अलावा ईओडब्ल्यू डीजी अजय शर्मा और प्रतिनियुक्ति पर आए आलोक रंजन, योगेश मुदगल और पवन श्रीवास्तव का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सीएम नीतीश का ऐलान, जहां हैं वहीं बने रहेंगे नियोजित शिक्षक
MP DGP: 1988-89 बैच के IPS अधिकारी सक्सेना
ये सभी अधिकारी वर्ष 1988 और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर इनमें से कोई एक ही डीजीपी बनेगा। लेकिन बाकी के सपने अधूरे रहने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि सभी की सेवा अवधि उसी अवधि में पूरी हो जाएगी। मौजूदा डीजीपी सक्सेना को 30 नवंबर को भव्य समारोह के जरिए विदाई दी जाएगी। इस मौके पर होने वाली परेड की कमांडर सक्सेना की बेटी आईपीएस सोनाक्षी होंगी।
DGP को परेड की कमांडर उनकी बेटी देंगी विदाई
मध्य प्रदेश के पुलिस इतिहास में संभवत: यह पहला मौका होगा, जब डीजीपी को विदाई देने वाली परेड की कमांडर उनकी अपनी बेटी होंगी। इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारियां चल रही हैं। मालूम हो कि अक्टूबर माह में ही राज्य को नया मुख्य सचिव मिला है। यह जिम्मेदारी अनुराग जैन के हाथों में है और अब राज्य को नया पुलिस महानिदेशक मिलने जा रहा है। इस तरह राज्य की सरकारी मशीनरी की कमान नए लोगों के हाथ में आने वाली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)