Featured टॉप न्यूज़

कौन था रोहिणी कोर्ट में हुए गैंगवार में मारा गया जितेंद्र मान गोगी, जिस पर था 7 लाख का इनाम

नई दिल्लीः रोहिणी कोर्ट के अंदर शुक्रवार को गोलीबारी की घटना में एक गैंगस्टर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक घटना रोहिणी एनडीपीएस कोर्ट नंबर 207 में हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी को कोर्ट में पेश किया था। गोगी की उसके प्रतिद्वंद्वियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों ने पुष्टि की कि हमलावर टीलू ताजपुरिया गिरोह के थे।

गोगी को स्पेशल सेल ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था। वह हरियाणा की 22 वर्षीय गायिका हर्षिता दहिया की हत्या में शामिल था, जिसे 2017 में पानीपत में हमलावरों ने गोली मार दी थी। नरेला में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान की हत्या के मामले में भी जितेंद्र उर्फ गोगी का नाम आया था। वीरेंद्र मान को बदमाशों ने 26 गोलियां मारी थीं। इसके अलावा 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में टिल्लू गैंग से गैंगवार हुआ था जिसमें 3 लोगों की हत्या हुई थी। जितेंद्र उर्फ गोगी के खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होते चले गए। जितेंद्र को दिल्ली पुलिस ने जब मकोका के तहत गिरफ्तार किया तब उसके सिर पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था।

harshita dahiya

गैंगवार की इस वारदात में भी गोगी गैंग का नाम आया था। दिल्ली के साथ ही हरियाणा की पुलिस को भी कई मामलों में उसकी तलाश थी। गोगी पर दिल्ली में 4 लाख रुपये और हरियाणा में 2.5 लाख रुपये का नकद इनाम था। पुलिस की टीम ने जब जितेंद्र उर्फ गोगी को हरियाणा के गुरुग्राम से पकड़ा था तब उसे एनकाउंटर का डर सता रहा था। उसने एनकाउंटर के डर से एक वीडियो भी वायरल किया था। जितेंद्र को गैंगस्टर कुलदीप फज्जा के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसका बाद में दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया।

3 बार पुलिस कस्टडी से हो चुका था फरार

यह भी पढे़ंः-दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत चार की मौत

जितेंद्र गोगी 3 बार पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था। गिरफ्तारी से पहले वह दिल्ली-हरियाणा पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द था। दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला गोगी 30 जुलाई 2016 की सुबह बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। तब हरियाणा रोडवेज की बस से नरवाना कोर्ट में पेशी पर ले जाते वक्त बहादुरगढ़ में दो कारों में सवार 10 बदमाशों ने बस को ओवरटेक कर रुकवा लिया था। पहले से ही बस में बैठे कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और फायर करते हुए गोगी को छुड़ाकर ले गए थे। गोगी पुलिसवालों के असलहे भी लूट ले गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)