पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर स्थित पीपापुल के पास शुक्रवार को गंगा नदी में एक जीप गिरकर डूब गई। जीप में एक ही परिवार के 18 से 20 लोग सवार थे, जिसमें से दो के शव मिले हैं और दो लोग तैरकर बाहर निकल गए हैं। हालांकि, 14 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना दानापुर और दियारा के बीच गंगा नदी पर बने पीपापुल पर हुई। दियारा के ठूठीपुर गांव से एक जीप करीब 18 सवारियों को लेकर दानापुर आ रही थी। जीप जैसे ही पीपापुल पर गंगा के ठीक बीचों-बीच पहुंची तो अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। इस वैन पर एक ही परिवार के के 18 से 20 लोगों के डूबने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों बाहर निकालने में जुट गई है। अभी तक दो लोगों के शव बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंःविरार के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 मरीजों की मौत,…
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच राहत कार्य में जुटी हुई है। टीम नदी में डूबे लोगों की तलाश कर रही है। नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई है। पुलिस के अनुसार दो लोग नदी में तैरकर अब तक बाहर निकल आए हैं, जबकि 14 से अधिक लोग अब तक गायब हैं। बताया गया है कि गाड़ी में बैठे लोग एक ही परिवार के थे और शादी से पहले तिलक के सिलसिले में दानापुर आ रहे थे। 26 अप्रैल को शादी थी।