विरार के कोविड अस्पताल में लगी आग, 13 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

मुंबईः महानगर मुंबई से लगे विरार में स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में 13 मरीजों की मौत हो गई है। विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में 15 मरीज थे। जब अस्पताल में आग लगी और वहां सिर्फ दो नर्स मौजूद थीं।

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने बताया है कि घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में करीब 90 मरीज हैं। इनमें जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। आग लगने की घटना के पीछे प्रारंभिक कारण शॉट-सर्किट होना बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि अधिकारियों को जांच करनी चाहिए कि अस्पताल का अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था या नहीं। यह अस्पताल मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर है। महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में शुक्रवार को मारे गए 13 मरीजों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि देने को भी मंजूरी दी।

यह भी पढ़ेंःदेश में कोरोना बना रहा रिकाॅर्ड, अब तक 332730 संक्रमित, 2263…

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के विरार में स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में 13 मरीजों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विरार के एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने की घटना दुखद है। घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। घायल के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। वहीं इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख जताते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।