Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशजब आम के पेड़ से निकलने लगा सफेद द्रव्य, श्रद्धा में लोग...

जब आम के पेड़ से निकलने लगा सफेद द्रव्य, श्रद्धा में लोग टेक रहे माथा

पटनाः बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के प्रखंड बगहा-2 के ग्राम पंचायत राज धड़छी के भड़छी गांव के धेंधर यादव के दरवाजे पर आम के पेड़ से सफेद द्रव्य पदार्थ निकल रहा है। जो ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। निकलते हुए द्रव्य पदार्थ को ग्रामीण दूध बता रहे हैं और वहां पर माथा टेकते हुए पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं।

लोगों का मानना है कि इस आम के पेड़ में कोई परम शक्ति आ गई है, जो अपने होने का एहसास कराने के लिए लगातार दूध का निष्कासन करा रही है। वही भड़छी गांव के पूर्व वार्ड सदस्य नजरुल हसन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह उक्त पेड़ के पास पहुंचे थे। अपनी आंखों से देखा कि आम के पेड़ से दूध लगातार निकल रहा है तथा आसपास की महिलाएं, पुरुष आदि वहां पर पूजा-पाठ करते हुए चढ़ावा चढ़ाना भी शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें-ससुर-बहू के नाजायज प्यार का दर्दनाक अंत, पेड़ से लटकते मिले…

फिलहाल जो द्रव्य निकल रहा है वह दूध ही है, यह तो जांच का विषय है। मगर क्षेत्र में इस बात की चर्चा दूर-दूर तक पहुंच रही है और लोग भी वहां पर पहुंचकर देखते हुए शीश नवा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें