प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Mulayam Singh Yadav Death: जब जनसभा को संबोधित करने हेलीकाॅप्टर से कूदे थे मुलायम

mulayam-singh-yadav6
mulayam-singh-yadav6

अयोध्या: पूर्व रक्षामंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अयोध्या से गहरा नाता रहा है। आज सोमवार को उनके निधन के बाद अयोध्या से दो बार विधायक रह चुके पुराने समाजवादी नेता जयशंकर पांडेय बहुत ही भावुक होकर याद करते बताते हैं कि जब मुलायम सिंह यादव उनकी जनसभा में प्रचार करने अयोध्या पहुंचे तो उन्हें हेलीकॉप्टर से कूदना पड़ा। उन्होंने बताया कि हुआ कुछ यूं था। साल 1993 में यूपी में चुनाव चल रहा था।

ये भी पढ़ें-Mulayam को था कानपुर से गहरा लगाव, चौधरी हरमोहन की कोठी में बनती थी रणनीति

सपा ,बसपा पहली बार एक-दूसरे के साथ मिलकर चुनाव मैदान में थे। अयोध्या विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी जयशंकर पांडेय की जनसभा में प्रचार के लिए मुलायम सिंह यादव को फैजाबाद के गुलाब बाड़ी मैदान पहुंचना था। लेकिन उस दिन बारिश इतनी ज्यादा हुई कि गुलाब बाड़ी मैदान पानी से भर गया और जब नेता मुलायम सिंह यादव का हेलीकॉप्टर गुलाबबाड़ी मैदान के ऊपर मंडराया तो पायलट ने पानी में हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर साफ मना कर दिया। लेकिन अपने कार्यकर्ता की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए नेता मुलायम सिंह ने बड़ा खतरा मोल ले लिया।

उन्होंने पायलट से कहा कि तुम हेलीकॉप्टर नीचे लो और मैं कूद कर उतर जाऊंगा। जिसके बाद उनकी जिद के चलते पायलट ने हेलीकॉप्टर जैसे ही नीचे लिया, मुलायम सिंह यादव जान की परवाह किये बगैर हेलिकॉप्टर से छलांग लगाकर कूद पड़े और अपने प्रत्याशी जय शंकर पांडे के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें