Mohini Ekadashi 2023: कब है मोहिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

0
10

mohini-ekadashi2023

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हर माह दो एकादशी (Ekadashi) तिथि पड़ती है। पहली कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में। इस तरह साल में कुल 12 माह में 24 एकादशी (Ekadashi) तिथि पड़ती है। लेकिन इस साल अधिमास होने के चलते दो अतिरिक्त एकादशी (Ekadashi) तिथि पड़ेगी। इस तरह साल 2023 में कुल 26 एकादशी तिथि पड़ेगी। एकादशी (Ekadashi) तिथि भगवान श्रीविष्णु को समर्पित होती है। हर माह में पड़ने वाले सभी एकादशी तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि सोमवार (01 मई 2023) को पड़ रही है। इस एकादशी (Ekadashi) तिथि को मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीहरि और मां लक्ष्मी की आराधना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। साथ ही उन्नति, सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है।

मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि 30 अप्रैल को रात्रि 08.28 मिनट से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 01 मई को रात्रि 10.09 मिनट पर होगा। तरह उदया तिथि के अनुसार, मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का व्रत सोमवार 01 मई 2023 को रखा जाएगा। मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का पारण 02 मई (मंगलवार) को सुबह 05.40 से 08.19 बजे के बीच किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Panchang 30 April 2023: रविवार 30 अप्रैल 2023 का पंचांग, जानें कब लग रहा है राहुकाल

मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) व्रत का महत्व

सनातन हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इसी दिन भगवान श्रीविष्णु ने असुरों का वध करने के लिए मोहिनी का रूप धारण किया था। इस दिन व्रत रखकर भक्ति भाव से भगवान श्रीविष्णु की विधिवत पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही शत्रुओं पर भी विजय मिलती है। साथ ही भक्त को भगवान श्रीहरि प्रसन्न होकर धन, बुद्धि, ऐश्वर्य एवं विद्या का आशीर्वाद देते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)