chit fund Fraud: पश्चिम बंगाल में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में इशिता शील नाम की विश्वभारती की छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। रविवार सुबह बोलपुर थाना पुलिस ने उन्हें पश्चिम गुरुपल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, वह विश्वभारती के संगीत भवन के रवीन्द्र संगीत विभाग की स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। उसके खिलाफ पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। उन्हें रविवार सुबह पश्चिम गुरुपल्ली स्थित उनके किराये के घर से गिरफ्तार किया गया। जब आरोपी को बोलपुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें..फ़रीदाबाद में आवारा कुत्तों का जानलेवा हमला, 3 बच्चों को बुरी तरह नोचा, 3 युवकों को भी बनाया निशाना
गौरतलब है कि 3 फरवरी को इसी मामले में उनके भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाई-बहन ने मिलकर बोलपुर में करीब 150 युवाओं से कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की उगाही की थी। इस मामले में एक नई चिटफंड कंपनी का खुलासा हुआ। आरोप है कि दोनों भाई-बहन ने एसएस कंसल्टेंसी नाम की कंपनी बनाकर खुले बाजार से कम से कम 30 करोड़ रुपये जुटाए थे। दर्ज की गई कई शिकायतों के आधार पर बोलपुर थाने की पुलिस ने सबसे पहले संस्था के प्रमुख शुभरायण शील को गिरफ्तार किया। इस बार शुभरायण की बहन इशिता शील को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बोलपुर के करीब 150 युवाओं से शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपये की उगाही की गई थी। अतिरिक्त मुनाफे का लालच देकर बोलपुर में एक बड़ी चिटफंड कंपनी स्थापित की गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह चिटफंड कंपनी बोलपुर शहर में काफी समय से चल रही थी। भाई-बहन खुले बाजार से मिले पैसे का इस्तेमाल महंगी कारें, मोबाइल फोन और सौंदर्य प्रसाधन खरीदने में करते देखे गए। रातों-रात उनकी जीवनशैली बदल गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)