Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबंगालBy-Election 2024: बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी प्रत्याशी...

By-Election 2024: बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़-फोड़

By-Election 2024 , कोलकाता: पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों- सिताई, मदारीहाट, तालडांगर, मेदिनीपुर, नैहाटी और हाडोआ में बुधवार को उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक मतदान ज्यादातर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हालांकि, कुछ जगहों से हल्के तनाव की खबरें भी आई हैं।

BJP प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़

मदारीहाट में भाजपा प्रत्याशी राहुल लोहार की कार पर पथराव किया गया, जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने उनके प्रत्याशी की कार रोकी और पथराव किया। इसी तरह कूचबिहार के सिताई में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों पर साइलो टेप लगाए जाने का मामला सामने आया, जिस पर भाजपा प्रत्याशी दीपक राय ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ेंः- By-Election 2024 : 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा मेदिनीपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबुलू घोष पर तृणमूल समर्थकों ने कथित तौर पर हमला किया। वहीं, नैहाटी में भाजपा एजेंटों को बूथ में घुसने नहीं देने की शिकायत सामने आई। इन सभी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। केंद्रीय बलों की कुल 108 कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें से 102 कंपनियां बूथों पर तैनात हैं। सुबह 11 बजे तक 30.03 फीसदी मतदान हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें