Home उत्तर प्रदेश UP Weather Alert: यूपी में फिर करवट बदलेगा मौसम, चार दिन तक...

UP Weather Alert: यूपी में फिर करवट बदलेगा मौसम, चार दिन तक रिमझिम बारिश के आसार

up-weather

UP Weather Alert: लखनऊः सितम्बर माह की शुरूआत से ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। माह की शुरूआत जहां भीषण गर्मी के साथ हुई। बीते रविवार रात मेघ गर्जना के साथ हुई तेज बारिश से गर्मी का पारा नीचे आ गया। वहीं सोमवार से एक बार फिर तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भी उमस, भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप रही। हालांकि कुछ जिलों में बादल छाये हुए हैं और बारिश भी हुई है। गुरुवार को भी तेज धूप के साथ बादलों की आवाजाही के कारण राजधानी और आसपास के जिलों में दिन भर उमस बनी रही। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना जताई है।

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक शुक्रवार रात से एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों की ओर सक्रिय हो रहा है। इसके चलते उत्तराखंड से सटे जिलों समेत तराई बेल्ट के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मध्य प्रदेश के बुन्देलखंड क्षेत्र और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर…

इन जिलों में चेतावनी जारी

शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, जालौन, औरैया, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर में तेज हवा और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के साथ ही जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version