Home देश Palamu: पीडीएस दुकान पर 45.50 क्विंटल चावल का घोटाला, दर्ज होगी एफआईआर

Palamu: पीडीएस दुकान पर 45.50 क्विंटल चावल का घोटाला, दर्ज होगी एफआईआर

palamu-pds-shop

पलामू: लाभुकों की शिकायत पर गुरुवार को बीडीओ मनोज तिवारी, एमओ सखीचंद दास व जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने पीडीएस विक्रेता श्री देवी स्वयं सहायता महिला समूह की दुकान का निरीक्षण किया। इसमें पीडीएस दुकान में एक किलो भी चावल नहीं मिला, जबकि डीएसडी ने 15 जुलाई को ही अगस्त माह के लिए 45.50 क्विंटल चावल भेजा था।

जिले के पाटन प्रखंड के नवादा स्थित श्री देवी समूह को अगस्त माह का एनएफएस चावल 15 जुलाई को डीएसडी द्वारा दुकानों पर पहुंचाया गया था। इसके बावजूद अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया। कार्डधारी मुखदेव सिंह, मालती देवी, चंचला देवी, बिगन प्रजापति, आमना देवी, बिजय साव सहित अन्य ने बताया कि अगस्त माह का राशन का वितरण नहीं किया गया है। कुछ लोगों को अंगूठा लगवाकर और चावल आने पर वापस करने की बात कहकर दुकान से वापस भेज दिया गया। दुकान के बाहर नोटिस बोर्ड पर कोई अद्यतन जानकारी अंकित नहीं थी।

ये भी पढ़ें..जेल में आत्महत्या करने वाले कैदी के परिजनों ने कांके चौक पर लगाया जाम, हत्या का आरोप

बीडीओ व एमओ ने कहा कि वे संयुक्त जांच रिपोर्ट डीएसओ व डीसी को भेज कर राशन कालाबाजारी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा करेंगे। जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह के अनुसार एमओ की मिलीभगत से जिन डीलरों के यहां जुलाई माह का राशन गया, उनमें से अधिकांश के गोदाम में चावल नहीं है, दुकान बंद है। जिप सदस्य ने उपायुक्त एवं डीएसओ से मांग की कि ऐसे भ्रष्ट डीलर को बर्खास्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये तथा अकाल एवं सुखाड़ को देखते हुए सभी राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version