Weather Update: दो मई के बाद गर्मी से मिलेगी राहत, झमाझम बारिश से खुशनुमा होगा मौसम

0
6

heat-weather

रांची: राज्य में बदले मौसम ने लोगों को तपती गर्मी से बड़ी राहत दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को इस संबध में सूचना जारी कर बताया है कि आगामी दो मई तक राज्य में मौसम खुशनुमा रहने वाला है। इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होगी, जबकि कई इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

यहां गुरुवार सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं और तपती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। गर्मी के मौसम में प्री मानसून जोर पकड़ रहा है। प्री मानसून में बारिश अच्छी होने लगी है। रांची के मौसम केन्द्र के अनुसार एक मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक 98 मिमी बारिश हो चुकी है।

रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मौसम का यही मिजाज अगले कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है। राज्य के ऊपर एक टर्फ बन रहा है। इसी का असर राज्य के सभी जिलों में नजर आ रहा है। आनंद ने बताया कि टर्फ के कारण ही आंशिक बादल बन रहे हैं। दो मई तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें..Corona Update:नही थम रही कोरोना की रफ्तार, आज भी 9 से ज्यादा केस मिले,…

जिन इलाकों में बारिश होगी, उनमें 28 अप्रैल को दक्षिणी और सटे मध्य झारखंड में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। आने वाले पांच दिनों के भीतर तेज हवा और गरज के साथ बारिश होगी। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव के कोई संकेत नहीं हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)