Home उत्तर प्रदेश UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने...

UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 57 जिलों में जारी किया अलर्ट

up-weather-update

UP Weather Update: लखनऊः पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से यमुना उफान पर है। इस बीच उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं। पश्चिमी यूपी से लेकर प्रदेश के पूर्वांचल तक भारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली है, लेकिन अब यही बारिश लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। बारिश का असर ऐसा है कि अब उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।

यूपी के छह जिलों में ऑरेंज और 51 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 06 जिलों में ऑरेंज और 51 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मथुरा, हाथरस और आगरा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी इन सभी 06 जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें..UP में रोजाना करंट से जाती है चार लोगों की जान,…

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, मेरठ, बागपत, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, बदायूँ, बुलन्दशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहाँपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, प्रतापगढ़, रायबरेली, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, आंबेडकरनगर, गाजीपुर, सुलतानपुर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर में बारिष का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version