भोपालः मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।
मोहन यादव ने केजरीवाल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि लाडली बहना योजना के पैसे जमा होने बंद हो गए हैं। ये केजरीवाल नहीं, झूठेलाल, झूठेलाल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आंखें खोलकर देख लें। यहां हर महीने रक्षाबंधन मनाया जाता है। आंखें हैं तो देख लें। वो कह रहे हैं कि लाडली बहना योजना के पैसे जमा होने बंद हो गए हैं। आपकी कोई बहन-बेटी नहीं है। भगवान जाने आपने क्या-क्या बोलकर दो बार सरकार बना ली। सरकार भी झूठ की बुनियाद पर बनी। केजरीवाल कहते थे कि मैं कांग्रेस के साथ कभी नहीं जाऊंगा। वे कांग्रेस में शामिल होने के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने गए थे। मैं घर नहीं बनाऊंगा। उन्होंने अपने लिए शीश महल बनवाया। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा। उन्होंने अपने पीछे 10 गाड़ियां रखीं। उन्होंने सब कुछ उल्टा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ 11 गांवों के नाम बदले गए हैं। लोगों ने इन गांवों के नाम बदलने की मांग की थी, जिसके लिए उन्होंने मंच से ही ऐसे 11 गांवों के नाम बदल दिए।
यह भी पढ़ेंः-शेखावत बोले- कुम्भ को दिव्य व भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
इन गांवों का बदला गया नाम
इनमें मोहम्मदपुर मचनई अब मोहनपुर के नाम से जाना जाएगा, जबकि धबला हुसैनपुर धबला राम के नाम से, मोहम्मदपुर पवड़िया रामपुर पवड़िया के नाम से, खजुरी इलाहाबाद खजुरी राम के नाम से, हाजीपुर का हीरापुर गांव, निपनिया हिसामुद्दीन का निपनिया देव, रिछाड़ी मुरादाबाद का रिछाड़ी, खलीलपुर का रामपुर, घट्टी मुख्तियारपुर का घट्टी, ऊंचोद का ऊंचावद और शेखपुर बोंगी अब अवधपुरी के नाम से जाने जाएंगे। 11 गांवों के नए नामों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अब गांवों और शहरों के नाम जनभावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे। लोगों की मांग थी कि नाम बदले जाएं, इसलिए नाम बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘जब आपने कहा कि कुछ नाम अटक रहे हैं और परेशान कर रहे हैं, तो क्या मैं कुछ गलत नहीं कर रहा हूं? मोहम्मदपुर मचनई में मोहम्मद नहीं है तो मोहम्मदपुर कैसे हो सकता है? अगर कोई मुस्लिम भाई है तो नाम रख दें। इसलिए अब नाम बदलकर मोहनपुर कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)