बादलों की लुकाछिपी के बीच 40 से नीचे आया पारा, बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

61

heat-wave

कानपुरः यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है और ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि मई का दूसरा पखवाड़ा आने के बाद भी सिर्फ एक दिन तापमान 40 के पार चला गया है। दो दिन पहले संभावना थी कि तेज धूप से लू के आसार बढ़ जाएं, लेकिन तभी आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे एक बार फिर पारा 40 के नीचे पहुंच गया यानी सामान्य से कम। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने मंगलवार को देश भर में बने वेदर सिस्टम के बारे में बताया कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिम पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों में बना है। इसके साथ ही एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से ओडिशा तट होते हुए तटीय आंध्र प्रदेश तक जा रही है। जिससे यूपी में एक बार फिर आसमान में बादल की लुकाछिपी जारी है। जिसमे तापमान 40 डिग्री के नीचे यानी सामान्य से कम हो गया।

ये भी पढ़ें..IPL 2023: सूर्यकुमार की बल्लेबाजी को लेकर सहवाग ने कही बड़ी बात, बोले- परमानेंट इस नंबर पर उतारो

बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 45 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 27 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 4.1 किमी प्रति घंटा रही। पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 17 से 19 मई तक बूंदाबांदी होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)