Home उत्तर प्रदेश भोपाल में आसमान से बरसी आफत, एक घंटे में पानी-पानी हुई राजधानी

भोपाल में आसमान से बरसी आफत, एक घंटे में पानी-पानी हुई राजधानी

भोपालः राजधानी भोपाल में शनिवार की रात में आफत की बारिश हुई। करीब एक घंटे की तेज बारिश ने भोपाल को पानी-पानी कर दिया। 24 घंटों के दौरान भोपाल में सवा पांच इंच पानी गिरा है। भोपाल में यह इस सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। तेज बारिश के बीच कई इलाकों में बिजली गिरी। गांधी नगर इलाके में निचली बस्ती में पानी भरने से एक परिवार को फायर टीम ने रेस्क्यू किया। मौसम विभाग ने रविवार को भी भोपाल समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें..चातुर्मास विशेषः चार माह श्रीहरि करेंगे क्षीर सागर में निवास, त्रिलोक की सत्ता अब भगवान शिव के पास

शनिवार देर रात हुई बारिश से आधी से ज्यादा राजधानी परेशान रही। शाहजहांनाबाद से लेकर करोंद, अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, गांधी नगर समेत अधिकांश निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। लोगों की रात दहशत और मुसीबत भरी रही। मौसम विभाग ने रविवार शाम तक नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, मुरैना, श्योपुरकलां में भारी से भारी और भिंड, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, मांडू, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और सीहोर में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।

एक घंटे में ही लबालब हुई सड़कें

भोपाल में रात करीब 1 बजे गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई। थोड़ी देर में भारी बारिश होने लगी। सड़कें लबालब हो गईं। जगह-जगह जलभराव हो गया। गांधीनगर क्षेत्र के प्रताप वार्ड में मकान में फंसे परिवार को फायर ब्रिगेड रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला। नाले किनारे बने मकान में कालोनी की बाउंड्रीवाल के कारण पानी भर गया। मकान के आसपास 5 फिट तक पानी भरा होने के कारण घर में चार से पांच लोग फंस गए थे। 2 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया। आजाद नगर में घरों में पानी घुसने से रहवासी पूरी रात परेशान होते रहे। बस स्टैंड से मॉल तरफ जाने वाली बंद रोड पर डेढ़-डेढ़ फीट पानी भरने से उससे लगे घरों में पानी घुस गया। इंद्रा नगर, बाग मुफ्ती साहब, टीलाजमालपुरा और वसुंधरा काॅलोनी में बाढ़ जैसे हालात रहे। बैरागढ़ कला की आहूजा कालोनी और वार्ड 71 सुंदर नगर अशोका गार्डन में भी पारी भर गया।

प्रदेश में कहां, कितनी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बैतूल में 36.6 मि.मी., मंडला में 32.2, खरगोन में 29.8, सागर में 27, जबलपुर में 22.6, पचमढ़ी में 18.8, दमोह में 17, नरसिंहपुर में 13, छिंदवाड़ा में 12.6, उमरिया में 11.4, नर्मदापुरम में 6.8, इंदौर में 5.4, खंडवा में पांच, गुना में 4.2, रीवा में 3.4, उज्जैन में तीन, मलाजखंड में 2.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। रविवार को भी सुबह से बादल छाए हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version