लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं। मुलायम सिंह के आवास पर साधना का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी साधना के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव, डिम्पल यादव और अपर्णा यादव मौजूद रहीं।
मुलायम सिंह की पत्नी साधना का निधन शनिवार को गुरूग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल में हो गया था। अंतिम संस्कार आज लखनऊ में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ये भी पढ़ें..रोका-छेका अभियान शुरू, सीएम ने किसानों एवं पशुपालकों से की…
अंतिम दर्शन करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि साधना गुप्ता का जाना अपूरणीय क्षति है। वह गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहती थीं। मुलायम सिंह यादव की पत्नी के अंतिम दर्शन करने सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द चौधरी, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा समेत तमाम नेता मुलायम सिंह के आवास पहुंचें थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…