भोपालः मध्य प्रदेश में सक्रिय तीन सिस्टम के कारण पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भोपाल और उज्जैन संभाग समेत प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, इंदौर में बूंदाबांदी का अनुमान है। -रतलाम, छिंदवाड़ा समेत 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश रतलाम में 1.88 इंच हुई। इसके अलावा बैतूल में 1.56, रीवा में 1.48 और 1.07 इंच बारिश दर्ज की गई। नरसिंहपुर, धार, उज्जैन, इंदौर, मंडला, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, मलाजखंड में भी हल्की बारिश हुई। राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाये हुए हैं। इधर, बरगी और तवा बांध से पानी की आवक के कारण सोमवार को भी नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्व, उत्तर और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का घेरा भी बना हुआ था। रविवार को यह प्रदेश के मध्य भाग में आया। इसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग में बारिश हुई। पूर्वी हिस्से में भी अच्छी बारिश हुई. लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था कमजोर हो गयी है। अगले 24 घंटों में यह और कमजोर होकर चक्रवाती परिसंचरण में बदल जाएगा। इसका असर उत्तरी मध्य प्रदेश में ही रहेगा। दक्षिणी हिस्से में बारिश में कमी आएगी।
यह भी पढ़ेंः-सफदरजंग अस्पताल में हुआ पहला सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट, 45 वर्षीय महिला को मिली नई जिंदगी
मौसम विभाग ने सोमवार को विदिशा, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, सागर और छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, टीकमगढ़ और में हल्की बारिश होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)