Home उत्तर प्रदेश Ayodhya: सरयू तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन सख्त

Ayodhya: सरयू तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासन सख्त

अयोध्याः राम नगरी में सावन झूला मेले के लिए श्रद्धालु लगातार अयोध्या आ रहे हैं। सोमवार को सावन शुक्ल पंचमी (नाग पंचमी) पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। पुण्य सलिला सरयू तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सरयू नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालु सिद्धपीठ नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे और नागेश्वरनाथ महादेव पर जल चढ़ाया और जलाभिषेक किया। साथ ही नाग देवता की पूजा भी की। नागेश्वरनाथ मंदिर के अलावा क्षीरेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि पर भी दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मान्यता है कि नागेश्वरनाथ मंदिर में नाग पंचमी के दिन जलाभिषेक और धार्मिक अनुष्ठान करने से सभी प्रकार की बाधाएं और कष्ट दूर हो जाते हैं।

नाग पंचमी पर श्रद्धालु विभिन्न मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं। सरयू तट पर स्थित लक्ष्मणघाट पर शेषावतार मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा का विशेष महत्व है। इस मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन और अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस स्थान पर दर्शन पूजन की अलग ही मान्यता है। नागपंचमी के दिन यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं।

अयोध्या में जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं। नागपंचमी त्योहार को लेकर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। इस दौरान पूरे मेला क्षेत्र के प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सरयू घाट समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-वेदर अपडेटः राज्य के इन 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, विभाग ने दी चेतावनी

प्राप्तकर्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल के जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही मेले में भीड़ और जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट डायवर्जन समेत अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

रिपोर्ट- विशाल श्रीवास्तव, अयोध्या

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version