नई दिल्लीः रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन JioPhone Next की लॉन्चिंग फिलहाल कुछ दिनों के लिए टल गई है। इस स्मार्टफोन को गणेश चतुर्थी के मौके पर आज लांच किया जाना था, लेकिन अब इस स्मार्टफोन को दीपावली के आसपास लॉन्च किया जाएगा।
रिलायंस जियो और गूगल की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की ओर से दुनिया का सबसे किफायती स्मार्टफोन JioPhone Next को लॉन्च करने का ऐलान किया था। रिलायंस जियो इस स्मार्टफोन को गूगल के साथ मिलकर लॉन्च करने वाला था। मुकेश अंबानी ने इसके लिए गणेश चतुर्थी यानी आज का दिन निर्धारित किया था।
बयान में बताया गया है कि JioPhone Next के कुछ परीक्षण अभी बाकी हैं, जिन पर अभी कुछ यूजर्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। इन परीक्षणों के जरिए स्मार्टफोन के हर एप्लीकेशन को गहराई से परखा जा रहा है, जिससे आगे चलकर उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इन परीक्षणों को अगले 1 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
रिलायंस जियो की ओर से अभी तक उपलब्ध कराई गई सीमित जानकारी के मुताबिक JioPhone Next को रिलायंस इंडस्ट्रीज और गूगल ने मिलकर बनाया है। इस फोन में उपभोक्ताओं के लिए जियो और गूगल के सभी एप्लीकेशंस उपलब्ध होंगे। इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर की पूरी जिम्मेदारी गूगल के पास होगी। इसके तहत गूगल की ओर से इसे विश्व स्तरीय मैलवेयर प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके साथ ही गूगल इसे लगातार अपडेट भी करेगा।
अभी तक इस स्मार्टफोन के संबंध में जो जानकारी मिल सकी है, उसके मुताबिक JioPhone Next दो अलग-अलग वैरिएंट में पेश किया जाएगा। ग्राहकों को बेसिक वैरिएंट में 2 जीबी रैम का और एडवांस्ड वैरिएंट में 3 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। इसी तरह अलग अलग वैरिएंट में 16 जीबी और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इस फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में गूगल असिस्टेंट, ऑटोमेटिक रीड अलाउड, शानदार कैमरा समेत कई फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत, परिजनों की जताई हत्या की आशंका
ये स्मार्टफोन एचडी गुणवत्ता वाले 5.5 इंच के डिस्प्ले वाला होगा और इसमें ब्लूटूथ 4.2 भी शामिल होगा। JioPhone Next में गूगल प्ले स्टोर, वॉइस असिस्टेंट और लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर भी शामिल होंगे। अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इस फोन के बेसिक वैरीएंट की कीमत 3,500 रुपये हो सकती है, जबकि एडवांस वैरीएंट की कीमत 5,000 रुपये तक हो सकती है। मार्केटिंग स्ट्रेटजी के तहत इसकी कीमत में एक रुपये की कमी भी की जा सकती है। यानी बेसिक वैरीएंट 3,499 रुपये का और एडवांस वैरीएंट 4,999 रुपये का हो सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)