Home महाराष्ट्र व्योमेश शाह को बड़ा झटका, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मोदी, माल्या और...

व्योमेश शाह को बड़ा झटका, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मोदी, माल्या और चोकसी का दिया उदाहरण

vyomesh-shah-bombay-court

Mumbai : चार्टर्ड अकाउंटेंट व्योमेश शाह (CA vyomesh shah) की विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि सही समय पर गिरफ्तार न किए जाने के कारण मोदी, माल्या और चोकसी फरार हो गए थे।

कारोबार के सिलसिले में जाते रहते हैं विदेश

चार्टर्ड अकाउंटेंट व्योमेश शाह पर मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering)का आरोप है। शाह को पिछले साल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा जेएंडके बैंक को 100 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने इस मामले में व्योमेश शाह को सशर्त जमानत दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि वह कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश नहीं जा सकते। शाह को अक्सर कारोबार के सिलसिले में विदेश जाना पड़ता है। इसी वजह से शाह ने विदेश जाने की अनुमति मांगने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ेंः-Amethi Road Accident: तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़ी गाड़ियों में मारी टक्‍कर, 3 बच्चों की मौत

गिरफ्तारी पर दिया उदाहरण

इस याचिका पर शुक्रवार को जज एमजी देशपांडे के समक्ष सुनवाई हुई। वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया न्यायमूर्ति एमजी देशपांडे ने यह भी कहा कि जांच प्रणाली द्वारा सही समय पर उन्हें गिरफ्तार करने में विफलता के कारण नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी विदेश भागने में सफल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version