Home दिल्ली एग्जिट पोल डिबेट से दूर रहेगी कांग्रेस, जानें क्या बोले पवन खेड़ा

एग्जिट पोल डिबेट से दूर रहेगी कांग्रेस, जानें क्या बोले पवन खेड़ा

pawan khera-react-on-exit-poll

New Delhi : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को मतदान होगा। मतदान के बाद शनिवार देर शाम से सभी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। इस बीच कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी।

क्या बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया, “आगामी एग्जिट पोल बहस में हिस्सा न लेने के पार्टी के फैसले पर हमारा वक्तव्य : मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं और मतदान के नतीजे मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे।” उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नजर में नतीजे घोषित होने से पहले किसी भी तरह की सार्वजनिक अटकलें लगाकर टीआरपी के खेल में हिस्सा लेने का कोई औचित्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में आज तक किसी महिला प्रत्याशी ने नहीं हासिल की जीत

अंतिम चरण में 57 सीटों पर होगी वोटिंग

किसी भी बहस का उद्देश्य दर्शकों को जागरूक करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से होने वाली बहसों में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी।” गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। आखिरी चरण के मतदान के बाद देर शाम एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। लोकसभा और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version