खेल Featured

विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, बनाए सबसे तेज 12 हजार रन

कैनबराः भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार को वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यहां मनुका ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया। भारतीय कप्तान ने इतने रन बनाने के लिए 242 पारियां (251 मैच) ली। यह महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर से 58 पारियां कम हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 12,000 रन बनाने के लिए 300 पारियां (309 मैच) लीं। वनडे में कोहली का औसत 60 का है। इस सूची में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 314 पारियों (323 मैच) में इतने रन बनाए थे। पोंटिंग के बाद श्रीलंका के कुमार संगाकारा (336 पारियां, 359 मैच), सनथ जयसूर्या (379 पारियां, 390 मैच), महेला जयवर्धने (399 पारियां, 426 मैच) के नाम इस सूची में हैं।

विराट कोहली अब तक 1000-11000 रन (कितनी पारियों में)

1000 रन 24 पारियों में

2000 रन 53 पारियों में

3000 रन 75 पारियों में

4000 रन 93 पारियों में

5000 रन 114 पारियों में

6000 रन 136 पारियों में (हाशिम अमला-123 के बाद दूसरे स्थान पर)

7000 रन 161 पारियों में (हाशिम अमला-150 के बाद दूसरे स्थान पर)

8000 रन 175 पारियों में (सबसे तेज)

9000 रन 194 पारियों में (सबसे तेज)

10000 रन 205 पारियों में (सबसे तेज)

11000 रन 222 पारियों में (सबसे तेज)

12000 रन 242 पारियों में (सबसे तेज)

यह भी पढ़ेंः-यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 43 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर