खेल Featured

Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ 'शतक' लगाकर इतिहास रचेंगे कोहली, खौफ में पाकिस्तानी टीम !

नई दिल्लीः रविवार को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें एशिया कप में होने वाले दो चिर-प्रतिद्वन्दियों, भारत-पाक के बीच होने वाले मुकाबले पर होगी। वहीं इस मैच से पहले सबसे अधिक चर्चा, भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हो रही है। पिछले लम्बे समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे किंग कोहली के लिए धुरविरोधी पाकिस्तान के सामने अपने फॉर्म को वापस लाने का चैलेंज भी होगा। वहीं पाकिस्तान के टीम इंडिया का एक खिलाड़ी टेंशन बन गया है।

एक ख़ास बात यह भी है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अपना 100वां टी-20 मुकाबला भी खेलेंगे। ऐसे में फैंस उनके बल्ले से शतक की उम्मीद भी कर रहे हैं। कोहली एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में उतरते ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की गिनती को पूरा कर लेंगे। इससे पहले उन्होंने 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 91 पारियों में 3308 रन बनाए हैं जिसमें 30 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..पिंक कलर के गाउन में Rubina Dilaik के कातिलाना अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक कू हैंडल से कोहली के 100वें टी-20 मैच से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 11 जून 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उनके 100वें एकदिनी के साथ 4 मार्च 2022 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 100वें टेस्ट मैच का जिक्र किया गया है। वहीं, अब उनके नाम के साथ एक और शतक जुड़ने जा रहा है। स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट के साथ लिखा, “अपने नाम के साथ एक और 100 जोड़ने को तैयार हैं किंग कोहली”! वहीं, कोहली ने भी स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट को अपने आधिकारिक कू एप से साझा किया है।

बता दें कि एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत और अफगानिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। वहीं, भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होना है। एशिया कप में भारतीय टीम की कमान, रोहित शर्मा के हाथों में हैं। विशषज्ञों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का सुपर 4 में पहुंचना तय है। जहां दोनों टीमों की एक बार फिर भिड़ंत होगी। सुपर 4 में सभी चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी और इस दौरान टॉप 2 में रहने वाली दो टीमें, 11 सितंबर को फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

इस खिलाड़ी के खौफ में पाकिस्तानी टीम

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में अब दो दिन का वक्त बचा है। 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होगा और 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले साल 2021 के टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था। इसके बाद अब करीब दस महीने बाद ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी। इस बीच पाकिस्तान के लिए टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बड़ी टेंशन बन गया है। अगर आप सोच रहे है कि ये कप्तान रोहित शर्मा है या फिर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं तो आप गलत हैं। ये कोई और खिलाड़ी बल्कि दीपक हुड्डा है।

दरअसल पिछले कुछ समय ये दीपक हुड्डा टीम के लिए लकी चार्म बने हुए हैं। दीपक हुड्डा ने टीम इंडिया के लिए जितने भी मैच खेले हैं, सभी में भारत को जीत मिली है। चाहे दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करें या न करें, वे गेंदबाजी करें या न करें, लेकिन उनकी टीम में मौजूदगी ही टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए काफी है। दीपक हुड्डा ने अब तक आठ वन डे मैच खेले हैं और उनकी सात पारियों में बल्लेबाजी आई है, उसमें से भारत ने सभी मैच जीते हैं। वहीं टी20 की बात करें तो दीपक हुड्डा अब तक नौ मैच खेले हैं, उसमें से सात बार उनकी बल्लेबाजी आई है, इन सभी को भी टीम इंडिया ने जीता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)