भुवनेश्वरः संबलपुर शहर में हनुमान जयंती बाइक रैली पर बुधवार को हुए पथराव के बाद हालात (Odisha Violence) फिल बिगड़े गए हैं। दरअसल शुक्रवार को शहर में हनुमान जयंती कार्यक्रम के बाद पलटु मिर्धा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद शहर हिंसा की लपटों से घिर गया है। कई जगह आगजनी और पथराव हुआ है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात 12 बजे से पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
संबलपुर के उप जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाने की पुष्टि की है। शहरी में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को हनुमान जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।रात करीब आठ बजे दलीपाड़ा के टाउन थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बाइक से जा रहे कुछ युवकों को एक गुट ने रोक लिया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ये लोग हनुमान जयंती के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस हमले में घायल पलटू मिर्धा की मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें कि शुक्रवार को करीब 1000 लोगों द्वारा मोटरसाइकिल रैली में भाग लिया गया और इस दौरान रैली पर कथित तौर पर पत्थर फेंके जाने के बाद हिंसा शुरू हो गई। शहर के संवेदनशील कहे जाने वाले मोतीझरन इलाके में पथराव हो गया। अतिरिक्त एसपी तपन के मोहंती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना में 10 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि संबलपुर शहर के सभी छह थाना क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)