Home उत्तराखंड Haridwar News : विजलेंस टीम का छापा, 5 बिजली चोरों के खिलाफ...

Haridwar News : विजलेंस टीम का छापा, 5 बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

haridwar-news

Haridwar News: लक्सर पुलिस ने विद्युत विभाग के जेई दिवाकर सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, ये सभी लोग एलटी लाईन पर अतिरिक्त केबल डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे।

पांच बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज     

दरअसल, गत नौ जुलाई को सतर्कता दल देहरादून से आए ऊर्जा विभाग UPCL के अधिकारी विकास कुमार, धनजय कुमार, हनुमान सिंह रावत और खजान सिंह चौहान निरीक्षक के साथ उपखण्ड भट्टीपुर के एसडीओ प्रवेश कुमार व जेई दिवाकर सिंह ने सुल्तानपुर क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान उन्होंने पांच घरों में बिजली चोरी करते पकड़ा, जिसके बाद पांचों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: सीएम के हाथों नि:शुल्क बस पास पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, दूर हुई परेशानी

Haridwar News: धारा 135 के तहत मामला दर्ज   

बता दें, बिजली चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को नेहदपुर निवासी आबिद पुत्र का घसीटा और सुल्तानपुर निवासी सलीम पुत्र मोहसिन, कयूम पुत्र वहिद, इस्लाम पुत्र लियाकत और मुन्ना पुत्र मुनफेत के खिलाफ विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version