रायपुर: दिव्यांगजनों के जीवन को आसान और सुखद बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने गुरुवार को जशपुर के ग्राम बगिया में सात दिव्यांगजनों को निःशुल्क बस पास (Free Bus Pass) वितरित किए और शॉल व श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।
2016 में बनाया गया था अधिनियम
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लक्ष्मी बाई, विकास नायक, तिजनू राम, देव कुमार चौहान, संध्या सिदार, सोनम सिदार, सुशीला तिग्गा, सुशीला बाई नायक, पूजा नारंगे एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बस पास वितरित किए। पहली बार सिकलसेल से पीड़ित 18 वर्षीय सोनम सिदार और 08 वर्षीय बालक देव कुमार चौहान को भी बस पास प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत दिव्यांगजन निःशुल्क बस यात्रा पास का प्रावधान किया है। जिसमें परिवहन विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा पास और रेल यात्रा के लिए रियायत प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः-बयान के बाद बैकफुट पर सुक्खू सरकार, कहा- दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का अभी कोई फैसला नही
दिव्यांगजनों की मुश्किलें दूर
सिकलसेल बीमारी से पीड़ित चरईडांड निवासी सोनम सिदार ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए बार-बार जशपुर या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। निशुल्क बस पास मिलने से उनकी यात्रा व्यय की समस्या समाप्त हो जाएगी और वे नियमित रूप से पढ़ाई भी कर सकेंगे। दिव्यांग विकास नायक ने बताया कि पहले उन्हें कहीं भी आने-जाने में परेशानी होती थी। ऐसे में निशुल्क बस पास मिलने से वे न केवल राज्य के अंदर बल्कि अन्य राज्यों में भी यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने निशुल्क बस पास के लिए मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)