राजगढ़: देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में रेल्वे स्टेशन तिराहा के समीप ग्राम बाम्लावे निवासी 25 वर्षीय युवक ने आपबीती सुनाते हुए वीडियो बनाया और उसके पश्चात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी मंगलवार सुबह निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वीडियो वायरल होने के बाद परिजन सहित हिन्दूवादी संगठन शहर ब्यावरा थाना पहुंचे, जिनके द्वारा मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। पुलिस ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए प्रकरण में चार संदेही आरोपितों को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
शहर ब्यावरा थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर ने बताया कि सोमवार रात रेलवे स्टेशन तिराहे के समीप ग्राम बाम्लावे निवासी मुकेश (25) पुत्र गोकुलप्रसाद सेन ने पहले वीडियो बनाया, उसके बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसने परिजनों को सूचना दी, जो उसे निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामला संबंधित देहात ब्यावरा थाना के सुपुर्द किया। थानाप्रभारी राठौर ने बताया कि 2018 में अहिंसा द्वार ब्यावरा निवासी महिला की शिकायत पर मुकेश सेन के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। 2019 में दस्तयाबी के बाद पीड़ित के कथनों के आधार पर मुकेश के खिलाफ धारा 366, 376 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत इजाफा किया गया, इस बीच दोनों के एक बच्चा भी हुआ। प्रकरण में मुकेश को जेल भी दाखिल किया गया था।
यह भी पढ़ेंः-स्वामी प्रसाद बोले-उन्हें भाजपा सरकार की गलत नीतियों से नाराजगी, सपा में शामिल होने पर संशय
वहीं मौत के पहले बनाए गए वीडियों में युवक का कहना है कि चार साल पहले अहिंसा द्वार निवासी किशोरी से प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद खुशहाल तरीके से जीवन बसर हो रहा था। इसी बीच ब्यावरा निवासी नदीम अंसारी ने बहला-फुसलाकर युवती को अपने वश में कर लिया, जिसकी वजह से वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती। नदीम अंसारी, युवती, उसकी मां और दांगी मुझे प्रताड़ित कर मारने की धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते मैं जहर खाकर खुदकुशी कर रहा हूं। प्रकरण में पुलिस ने संदेही नदीम अंसारी, युवती, उसकी मां सहित खजूरी निवासी जगदीश दांगी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि संदेही आरोपितों को अभिरक्षा में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।कथनों के बाद न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)