Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबोलपुर दुष्कर्म : नींद में भी डर से चीख पड़ती है पीड़ित...

बोलपुर दुष्कर्म : नींद में भी डर से चीख पड़ती है पीड़ित लड़की, मेडिकल बोर्ड का हुआ गठन

बच्ची

कोलकाताः बीरभूम जिले के बोलपुर में दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची इतना अधिक डर गई है कि वह नींद में भी उठकर चीखने लगती है और अनजान लोगों को देखकर रोने लगती है। उसकी काउंसलिंग के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के राजकीय एसएसकेएम अस्पताल के पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया है।

एसएसकेएम अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ, फॉरेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञ, मेडिसिन चिकित्सक और एक मनोचिकित्सक को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पीड़िता के शरीर में किसी तरह के संक्रमण की जांच के लिए नियमित तौर पर नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं। फिलहाल वह शारीरिक तौर पर तो सुधर रही है लेकिन मानसिक तौर पर बुरी तरह से टूट चुकी है और उसकी काउंसलिंग की कोशिश हो रही है।

यह भी पढ़ेंः-नदिया दुष्कर्म : घटनास्थल से सीबीआई को मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य, पीड़िता…

बोलपुर में दुष्कर्म पीड़िता की सेहत बिगड़ने के बाद मंगलवार को एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। गुरुवार रात उसका छोटा ऑपरेशन भी किया गया है। वारदात का दुष्प्रभाव उस पर ऐसा पड़ा था कि वह ड्रेमेटाइड हो गई थी। इसीलिए हल्के ऑपरेशन की जरूरत पड़ी है। वह खाना भी नहीं खा पा रही थी लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। नियमित तौर पर उसकी काउंसलिंग भी हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें