Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकसौली-जंगेशू मार्ग पर भिड़े वाहन, आए दिन हो रहे हादसों से लोग...

कसौली-जंगेशू मार्ग पर भिड़े वाहन, आए दिन हो रहे हादसों से लोग परेशान

सोलन: राष्ट्रीय राजमार्ग 5 कालका-शिमला (Kalka Shimla highway) पर चक्की मोड़ के पास भूस्खलन के कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, जिसके चलते प्रशासन ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कसौली-जंगेशू मार्ग पर डायवर्ट कर दिया है। लेकिन, यह सड़क संकरी होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके साथ ही वाहन दुर्घटनाएं और वाहनों की टक्कर के मामले भी सामने आने लगे हैं।

सोमवार दोपहर दो वाहन चालक आपस में भिड़ गए। दोनों गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी कर आपस में झगड़ने लगीं। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और भीषण जाम लग गया। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। झगड़ा बढ़ता देख वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों ने बीच-बचाव कर झगड़ा रोका और रास्ता सुचारू कराया।

यह भी पढ़ेंः-Kalka-Shimla NH Closed: कालका-शिमला हाईवे आज भी बंद, मरम्मत जारी

मार्ग पर पुलिस तैनात

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पहले से ही काफी संकरा है, फिर भी अब यहां दिन-रात वाहनों की आवाजाही के कारण मार्ग पर भारी भीड़ रहती है। वाहन चालकों में आगे निकलने की होड़ लगी रहती है, जिससे आपसी झगड़े और मारपीट आम बात हो गई है।  प्रशासन का कहना है कि उन्होंने इस मार्ग पर पुलिस तैनात कर दी है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। लेकिन, इसके बावजूद लोगों को भी सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

गौरतलब है कि पिछले बुधवार को इसी सड़क पर दो पिकअप की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये थे। एक पिकअप धर्मपुर से परवाणू की ओर जा रही थी। जंगेशू के पास पहुंचने पर सड़क पर मलबा गिरने से वहां सड़क काफी संकरी थी। जैसे ही ड्राइवर ने पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश की तो उसने नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप करीब 120 मीटर दूर खाई में जा गिरी. वहीं एक अन्य पिकअप भी सड़क संकीर्ण होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें