Featured बिजनेस

कोरोना की तीसरी लहर और आपूर्ति बाधा से जनवरी में सुस्त हुई वाहन बिक्री

नयी दिल्लीः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर और आपूर्ति श्रृंखला में जारी बाधा से जनवरी में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री प्रभावित रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों के मामले में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे जैसे चिप की कमी के कारण सालाना आधार पर जनवरी में वाहन बिक्री में गिरावट रही। पुर्जे की क मी के कारण कारखाने से वाहनों के निकलने की दर भी कम हुई है और जिसकी वजह से वाहन के दाम में तेजी आयी है।

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में यात्री वाहनों की ब्रिकी 254,287 इकाई रही जबकि जनवरी 2021 में कुल 2,76,554 वाहन बेचे गये थे। सियाम के इस आंकड़े में टाटा मोटर्स के वाहन बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

जनवरी में घरेलू बाजार में 1,26,693 वाहनों की बिक्री हुई जबकि गत साल के समान में यह आंकड़ा 1,53,244 इकाई रहा था। इस अवधि में वैन की ब्रिकी भी 11,816 इकाई से घटकर 10,632 इकाई रही। हालांकि यूटिलिटी वाहन की श्रेणी में गत माह तेजी रही और जनवरी 2022 में 1,16,962 वाहन बेचे गये जबकि जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 1,11,494 इकाई रहा था।

दोपहिया वाहन श्रेणी में भी बिक्री में गिरावट रही। जनवरी में 11,28,293 दोपहिया वाहन बेचे गये जबकि गत साल जनवरी में 14,29,928 वाहनों की बिक्री हुई थी। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी गत साल जनवरी के 26,794 वाहन के आंकड़े से लुढ़ककर बीते माह 24,091 इकाई पर आ गये।

यह भी पढ़ेंः-सेना प्रमुख ने भारत की मौजूदा चुनौतियों में से साइबर खतरे को बताया सबसे महत्वपूर्ण

सियाम के मुताबिक घरेलू बाजार में यात्री वाहन, दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहन को मिलाकर गत माह जनवरी में कुल 14,06,672 वाहन बेचे गये और जनवरी 2021 में 17,33,276 वाहन बेचे गये थे। इस दौरान निर्यात के आंकड़े भी गिरावट में रहे। बीते माह कुल 4,54,953 वाहनों का निर्यात किया गया जबकि जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 4,63,077 इकाई रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)