Home छत्तीसगढ़ Dhamtari News : दिवाली पर चार दिनों तक बंद रहेगी सब्जी मंडी

Dhamtari News : दिवाली पर चार दिनों तक बंद रहेगी सब्जी मंडी

dhamtari-news

Dhamtari News : दिवाली त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। बाजार में भी रौनक है। सभी वर्ग त्यौहार की तैयारी में जुटे हुए है। इस तरह थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ के लोगों ने भी दिवाली त्यौहार को लेकर तीन दिनों तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। बता दें, चौथा दिन सोमवार पड़ने से भी थोक सब्जी मंडी बंद रहेगा, ऐसे में लगातार दिवाली त्यौहार के बीच सब्जी मंडी चार दिनों तक बंद रहेगा, इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ेगी।

त्योहार के चलते बंद रहेगी सब्जी मंडी

थोक सब्जी मंडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि, दिवाली पर श्यामतराई स्थित थोक सब्जी मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एक नवंबर से तीन नवंबर तक बंद रहेगा। चार नवंबर को सोमवार होने की वजह से सब्जियों की बोली नहीं होगी। ऐसे में पांच नवंबर से ही दिवाली त्यौहार पूरा होने के बाद मंडी में सब्जियों की बोली लगेगी। वहीं 28 अक्टूबर को भी सोमवार होने के कारण बोली नहीं होगी। दिवाली त्यौहार के मद्देनजर अब सिर्फ चार दिन ही मंडी में सब्जी की खरीदी होगी।

4 नवंबर तक नही मिलेगी सब्जी 

बता दें, एक नवंबर से चार नवंबर तक थोक सब्जी मंडी बंद होने से लोगों को सब्जियों के लिए दिक्कतें जरूर होगी। बंद के बीच चिल्लर व्यवसायी स्टाक पर सब्जियों को रखेंगे। इस बीच सब्जियों के दाम आसमान भी छू सकते हैं। वहीं चिल्लर बाजार में भी सब्जियों के लिए किल्लत हो सकती है।दिवाली त्यौहार के बीच लगातार चार दिनों तक थोक सब्जी मंडी बंद रहने का फायदा चिल्लर व्यवसायी उठाएंगे। चिल्लर बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: NCP Ajit Pawar Third Candidate List: एनसीपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

Dhamtari News : सब्जी व्यवसायियों ने बताए सब्जियों के दाम    

थोक सब्जी व्यवसायियों ने बताया कि, वर्तमान में टमाटर के दाम में 20 रुपये तक गिरावट हुई है। सप्ताहभर पहले थोक में 65-70 रुपये में बिक रहा था, जो अब 45 से 50 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह बरबट्टी थोक में 20 से 22 रुपये किलो बिका। इसके पहले 30 से 35 रुपये में बिक रहा था। इसी तरह थोक दाम पर गोभी 40-50 रुपये किलो, पत्तागोभी 15-20 रुपये, मुनगा 70-80 रुपये, सेमी 40-50 रुपये, मूली 20-22 रुपये, धनिया 130 रुपये, हरी मिर्ची 40 रुपये और कुम्हड़ा 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा था। धमतरी के थोक सब्जी मंडी में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई से टमाटर समेत अन्य सब्जियों की आवक हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version