Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: रेलवे कर्मी, पत्नी और बेटे की संदिग्धावस्था में मौत, आवास में...

Varanasi: रेलवे कर्मी, पत्नी और बेटे की संदिग्धावस्था में मौत, आवास में बेड पर मिले तीनों के शव

वाराणसीः काशी रेलवे स्टेशन पर सिग्नल विभाग में तैनात ईएसएम राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नी और ढाई साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीनों का शव रेलवे कालोनी स्थित आवास पर मिला। रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। मौके पर पुलिस और रेलवे के अफसर भी पहुंच गये। पुलिस अफसरों ने घटनास्थल पर छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा निवासी राजीव रंजन पटेल (33) उत्तर रेलवे के काशी स्टेशन पर ईएसएम पद पर कार्यरत थे। राजीव पत्नी अनुपमा पटेल (30) और ढाई साल के बेटे हर्ष के साथ स्टेशन के पास ही रेलवे कालोनी के क्वार्टर नंबर 29-डी में रहते थे। राजीव फरवरी 2021 में ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे। रविवार की सुबह सात बजे से राजीव पटेल की ड्यूटी थी। स्टेशन नहीं पहुंचने पर हेल्पर संतोष कुमार साहनी, साथी रेलकर्मी राजीव के आवास पर पहुंचे तो दरवाजा बंद देखकर काफी देर तक आवाज देकर खटखटाया। इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला। इस पर रेलकर्मियों ने आरपीएफ को इसकी सूचना दी। आरपीएफ दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई। कमरे के अंदर राजीव, उनकी पत्नी और बच्चा मृत अवस्था में बेड पर पड़े मिले।

ये भी पढ़ें..हिमाचल में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में होमगार्ड समेत तीन…

आरपीएफ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आदमपुर पुलिस, फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और छानबीन की। काशी जोन के एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय ने भी देर तक छानबीन और पूछताछ की। तीनों की मौत कैसे हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस की फील्ड यूनिट भी मामले की जांच में जुटी हुई है। छानबीन में पता चला कि रेलकर्मी के घर से कोई सामान गायब नहीं है। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। कमरे में अंगीठी भी जल रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि या तो परिवार ने जहर खाकर जान दी हो। या फिर, अंगीठी जलने की वजह से दम घुट गया हो। मृत रेलकर्मी के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई। परिजन नालंदा से वाराणसी के लिए रवाना हो गये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें