Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डवैश्विक आर्थिक सुधार के लिए सभी को समान रूप से वैक्सीन जरूरी:...

वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए सभी को समान रूप से वैक्सीन जरूरी: वित्त मंत्री

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए सभी को समान रूप से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस राह में महत्वपूर्ण चुनौतियां भी है। जी-20 की बैठक में अपने समकक्षों से मुखातिब होते हुए निर्मला सीतारमण ने वॉशिंगटन डीसी में यह बात कही।

निर्मला सीतारमण ने चौथी जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक के दौरान कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए समर्थन बनाए रखना, लचीलापन और उत्पादकता तथा संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा देना जरूरी है। सीतारमण ने इटली की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठकों के मौके पर आयोजित एफएमसीबीजी की बैठक में कहा, ‘ये बातें हमारे नीतिगत लक्ष्यों में शामिल होनी चाहिए।’

यह भी पढ़ेंः-मुख्यमंत्री ने दिए खेतों में जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश

इस बैठक के दौरान जी-20 देशों ने वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक राजकोषीय स्थिरता को बनाए रखने के साथ समर्थन उपायों को वक्त से पहले वापस लेने से बचने पर अपनी सहमति व्यक्त की। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सफल परिणामों की दिशा में चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन और पेरिस समझौते के सिद्धांतों की अहम भूमिका होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें