उत्तर प्रदेश Featured

यूपी में पत्रकारों को सेंटर एलाॅट कर किया जाएगा वैक्सीनेशन, सीएम योगी ने लिया निर्णय

लखनऊः बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी पत्रकारों को राहत देने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब कोरोना से बचाव को टीकाकरण अभियान में मीडियाकर्मियों को वरीयता दी जाएगी।

मीडियाकर्मियों के टीकाकरण के लिए अलग से सेंटर एलॉट कर उसको वैक्सीनेशन जोन बनाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि मीडियाकर्मियों का उनके कार्यस्थलों पर ही कैंप लगातार उनका टीकाकरण किया जाए। साथ ही पत्रकारों के परिवार के 18 वर्ष या उससे अधिक के सदस्यों का भी टीकाकरण कराया जाएगा। पत्रकारों के परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः‘वायु योद्धाओं’ ने इन देशों से एयरलिफ्ट किए ऑक्सीजन कंटेनर, आसमान...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सभी मीडियाकर्मियों को टीकाकरण में वरीयता देने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टीकाकरण में वरीयता देने की मांग भी की थी। सरकार के इस फैसले से पत्रकारों में खुशी देखने को मिल रही है। अब वे इस कोरोना महामारी में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। वहीं, इस फैसले से उनके परिजनों को योगी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का एहसास कराया है।