लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में 15 से 18 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएम योगी ने जिला अस्पताल में बने केन्द्र का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए संकल्पित हैं।
ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रभावी होने के पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से बच्चों (15 से 18 वर्ष) का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के पहले दिन साढ़े तीन हजार केन्द्रों पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है। प्रदेश के किशोरों में टीका लगवाने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है। 48 घंटे में ही 6.79 लाख किशोरों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण करवा लिया है।
यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट आज से, मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत
प्रदेश सरकार ने बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत के ही दिन एक करोड़ 40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के सभी जिलों में आज से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की उम्र के किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य में वैक्सीन लगाने के लिए करीब 16 हजार केन्द्र बनाए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के किशोरों को टीके के रूप में आज से कोरोना का सुरक्षा कवच मिल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)