जम्मू कश्मीर में निर्माणाधीन पुल गिरा, चपेट में आने से 27 मजदूर घायल

पुल

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से 27 मजदूर घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर गैर स्थानीय थे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गांव कौलपुर के पास देवक नदी पर बन रहा पुल शाम करीब चार बजे ढह गया। घायलों में 11 को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को विजयपुर के आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने 27 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें..यूपी में आज से बच्चों का टीकाकरण शुरू, सीएम योगी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

अधिकारियों ने कहा कि हादसे के तत्काल बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से दो की हालत ‘नाजुक’ बताई जा रही है और उन्हें विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भेजा गया है। सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता फौरन घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान की निगरानी की तथा बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ और ट्रॉमा सेंटर, विजयपुर में भर्ती घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने बताया, ‘‘लोहे की शटरिंग ‘कंक्रीट स्लैब’ रखने के दौरान यह हादसा हुआ । बचाव अभियान फौरन शुरू किया गया और 27 मजदूरों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।’’ गुप्ता ने कहा, ‘‘दो को छोड़कर शेष घायलों की हालत स्थिर है और वे अस्पतालों में निगरानी में रखे गये हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कल (सोमवार को) जांच की जाएगी।’’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)