99 नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज, राज्य निर्वाचन आयोग ने की पूरी तैयारियां

41
uk-nikay-chunav-2024

Uttrakhand Nikay Chunav 2024: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में प्रदेश के 99 नगर निकाय के लिए एक साथ चुनाव होंगे। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने चुनाव को लेकर किए गए इंतजाम पर बात की।

93 जगहों पर होंगे नगर निकाय चुनाव

आयोग के सचिव ने बताया कि, जिन 93 जगहों पर नगर निकाय के चुनाव होने हैं वहां पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा नरेंद्र नगर, रुद्र प्रयाग, हर्बटपूर, कीर्तिनगर, रूड़की और बाजपूर जैसे छह नगर निकाय का विस्तृत पुनरीक्षण किया गया है साथ ही इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया, 9 अगस्त को सभी छह निकायों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। जो भी मतदाता केंद्र हैं हमने उसके लिए स्वीकृति जनपदों को दे दी है।

चुनावी तैयारियों को किया गया तेज  

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन और मध्य स्थलों को पहचानने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, चुनाव कराने के लिए वॉर्ड स्तर पर जो आरक्षण होना है वो शासन द्वारा किया जाना है। जैसे ही आरक्षण की स्थिति साफ हो जाएगी। इसके बाद आयोग के द्वारा चुनाव की अधिसूचना निकाली जाएगी।

Uttrakhand Nikay Chunav 

इसके अलावा आयोग के द्वारा संपूर्ण टेंडर, बैलेट पेपर छपवाने का काम, मतदान से संबंधित सामग्री या चुनाव से संबंधित जो भी जरूरी चीजें होती हैं, वह हम पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह से तत्पर है और जल्द ही चुनाव का शेड्यूल निकालकर चुनाव कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Nuclear Ballistic Missile Defense System: सफल हुआ परीक्षण, अब ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बजेगा भारत का डंका

बता दें कि, प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले 5 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। इन पांच सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्विप किया था। हालांकि, विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने वापसी करते हुए प्रचंड जीत हासिल की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)