Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडमस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल...

मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Uttarkashi News : उत्तरकाशी में अवैध मस्जिद के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। बता दें, मुख्यालय स्थित मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन के आह्वान पर गुरुवार को उत्तरकाशी, भटवाडी़, डुंडा बाजार पूरी तरह बंद रहा। इससे दूर-दराज से आने वाले तीर्थयात्री चाय-पानी तक को तरस गए। इधर, सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

प्रशासन ने शांतिपूर्ण रैली निकालने की दी अनुमति 

जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि, भटवाडी़ टैक्सी स्टैंड मस्जिद मोहल्ला में रैली पर बैन लगाया गया है। वहीं आज गुरुवार को उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के आह्वान पर जनसभा और रैली का आयोजन किया है। शांतिपूर्ण रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने सरकारी पदों पर चयनित युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, दी बधाई

Uttarkashi News : चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती   

बता दें, शांति और कानून व्यवस्था के साथ सुरक्षा की दृष्टि से उत्तरकाशी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बता दें कि, उत्तरकाशी से मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी में हिंदू संगठन के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद है। बाजार में तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं सुबह के दौरान कुछ दुकानें खुली थी, जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने बंद करवा दिया। हिंदू संगठन के जन आक्रोश रैली की जनसभा हनुमान चौक पर शुरू हो गई है। रैली के लिए स्वामी दर्शन भारती भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें