Home फीचर्ड Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा कैमरा, सभी सुरक्षित,...

Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचा कैमरा, सभी सुरक्षित, वीडियो आया सामने

Uttarkashi-Tunnel-CollapseUttarkashi Tunnel Collapse, उत्तरकाशी : उत्तराखंड में हुए टनल हादसे में 41 मजदूर टनल के अंदर फंसे हुए हैं। इन्हें बाहर निकालने के लिए एक हफ्ते से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। नौ दिनों के बाद सोमवार को सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू टीम को दो खास सफलता मिली है। टनल में फंसे मजदूरों के लिए जहां सेकेंडरी लाइफ लाइन 6 इंच की पाइप आरपार करने में सफलता मिली, वहीं नौ दिनों बाद सुकून भरा पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं।

सुरंग में फंसे मजदूरों से हुई बात, सभी सुरक्षित

सोमवार रात 6 इंच की पाइप आरपार होने के बाद रेस्क्यू टीम ने सुरंग के अंदर एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा पाइप के माध्यम से डाला। इसी कैमरे से सुरंग के अंदर आसपास हो रहे भूस्खलन की स्थिति की तस्वीरें भी ली जाएंगी। वीडियो में मजदूर वॉकीटॉकी से बात करते भी दिखे। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित नजर आ रहें है। वहीं सुरंग के बाहर भारी मशीनें देखी जा सकती हैं। इनमें से ज्यादातर मशीनें सुरंग में छेद करने के लिए लाई गई हैं, ताकि मजदूर जल्द से जल्द उन तक पहुंच सकें।

ये भी पढ़ें..NIA ने खालिस्तानी आतंकी ‘पन्नू’ के खिलाफ दर्ज किया केस, एयरलाइन के यात्रियों को दी थी धमकी

सीएम धामी ने द्वीट कर दी जानकारी

उधर, सीएम धामी ने भी ट्वीट कर सुरंग में कैमरा भेजे जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पहली बार उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों की तस्वीर मिली है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम पूरी ताकत से उन्हें जल्द सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को मजदूरों की हालत देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अंदर धूल होने के कारण तस्वीरें साफ नहीं आ सकीं।

 पाइप से भेजा रहा खाना

अब दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगवाए गए, जिन्हें मंगलवार सुबह पाइप के जरिए अंदर लाया गया। इस दौरान कैमरे में सुरंग के अंदर फंसे सभी 41 मजदूर नजर आ रहे थे। हर कोई सुरक्षित है। फिलहाल उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों तक पाइप के जरिए खाना पहुंचाया जा रहा है। रात को खिचड़ी के बाद सुबह नाश्ता बनाकर भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version