Home उत्तर प्रदेश Digital Arrest: बैंक मैनेजर के पिता से 15 लाख की ठगी, कहानी...

Digital Arrest: बैंक मैनेजर के पिता से 15 लाख की ठगी, कहानी सुनकर दंग रह गए लोग

fraud-should-not-happen-you-will-be-safe-with-these-tips

झांसीः मोंठ थाना क्षेत्र में बैंक मैनेजर के पिता को डिजिटली गिरफ्तार (Digital Arrest) कर 15 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल की और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की धमकी देकर 26 घंटे तक डिजिटली गिरफ्तार रखा। मामला निपटाने के नाम पर 15 लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ ली। कई दिनों तक इस सदमे में चुप रहने के बाद जब पीड़ित ने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी तो बैंक मैनेजर के होश उड़ गए।

Digital Arrest: जांच में जुटी पुलिस

अब पिता की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोंठ के पड़री गांव निवासी रघुवीर सिंह बड़े जमींदार हैं। उनका बेटा मध्य प्रदेश में बैंक शाखा प्रबंधक है। रघुवीर ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की सुबह उनके पास तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। फिर व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो ऑफिस में एक व्यक्ति बैठा था। सायरन भी बज रहा था। वह कहने लगा कि मैं मुंबई से सीबीआई अधिकारी आदित्य राठौर बोल रहा हूं। सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। तुम्हारे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उसने मुझे नोटिस भी भेजा। फिर कहा कि जब तक पूछताछ पूरी नहीं हो जाती मैं घर से बाहर न निकलूं।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow: शहर के लिए ‘नासूर’ बनते जा रहे अवैध घुसपैठिए

कहानी सुनकर दंग रहे गए लोग

कुछ देर बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी ने मामला रफा-दफा करने की पेशकश की। इस दौरान उसने किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने पर गिरफ्तार करने की धमकी भी दी। धमकी के बाद रघुवीर ने उसकी पेशकश स्वीकार कर ली। उसे धमकाकर साइबर जालसाज ने रघुवीर से 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। रघुवीर ने पूरी रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी। रघुवीर घर में डर-डर कर रहने लगा। कई दिन बाद जब उसके परिजनों ने उससे पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। यह सुनकर परिजन दंग रह गए। जिस व्यक्ति का बेटा लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने की सीख देते नहीं थकता, उसके पिता को साइबर अपराधियों ने डिजिटली गिरफ्तार कर ठग लिया। इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version